53 मील चौक हुआ रोशन

By: Feb 20th, 2017 12:07 am

newsमटौर —  नेशनल हाई-वे पर स्थित 53 मील चौक आखिर रोशन हो ही गया। लगभग 150 दुकानों के इस बाजार में एक साथ पांच सोलर लाइट्स लगा दी गईं। बता दें कि एनएच के व्यस्तम चौकों में से एक 53 मील चौक में लाइट की कोई व्यवस्था नहीं थी। रात को दुकानें बंद होने के बाद यह चौक एकदम अंधेरे में डूब जाता था। क्योंकि इस चौक से एक तरफ टांडा के लिए तो दूसरी ओर योल के लिए लिंक रोड हैं ऐसे में रात को बसों से उतरने वाले लोग यहां खुद को असुरक्षित महसूस करते थे। इस चौक में काफी समय से लाइट्स लगाने की मांग की जा रही थी। ‘दिव्य हिमाचल’  ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। बता दें कि 53 मील चौक नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है। व्यापार मंडल के प्रधान अविनाश कुमार बाहड़ी, उपप्रधान प्रदीप मेहरा, सचिव राजीव वालिया व कैशियर त्रिलोक चंद समेत सभी दुकानदारों ने स्थानीय विधायक व परिवहन एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली का यहां सोलर लाइट्स लगाने पर आभार जताया है। उन्होंने मंत्री महोदय से मांग की है कि इस चौक में अन्य जो भी समस्याएं हैं उनका प्रमुखता से निराकरण करवाएं। बता दें कि 53 मील चौक में शौचालय, सड़क किनारे अधूरी नालियां, स्पीड ब्रेकर और कूड़ेदान की कमी जैसी कई समस्याएं हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App