न एग्जाम ड्यूटी देंगे न पेपर चैक करेंगे

By: Mar 2nd, 2017 12:01 am

धर्मशाला —  हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने शिक्षा बोर्ड पर अध्यापकों के साथ किए गए वादों पर अमल न होने से निराशा जताई है। संघ ने अब दो दिन में राज्य स्तरीय बैठक कर आगामी रणनीति बनाने की घोषणा की है। इसमें बोर्ड परीक्षाओं के बहिष्कार से लेकर पेपर मार्किंग का बहिष्कार भी शामिल है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, महासचिव नरेश महाजन, प्रवक्ता अश्वनी भट्ट, सरोज मेहता, नरेश कुमार, तपिश थापा, विजय शमशेर भंडारी, जिलाध्यक्ष मंडी अश्वनी गुलेरिया, हमीरपुर जिलाध्यक्ष संजीव कुमार, महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष कविता विजलवान, बोर्ड मामलों के प्रभारी संजीव राणा व सुरेश नरयाल के अनुसार शिक्षा बोर्ड ने संघ को दो फरवरी को वार्ता के लिए बुलाया था। वार्ता की अध्यक्षता शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बलवीर टेगटा ने की थी, तथा उनके साथ बोर्ड के सचिव विशाल शर्मा भी उपस्थित रहे। इस बैठक मे बोर्ड ने परीक्षाओं के संचालन में तैनात होने वाले अध्यापकों के मानदेय में बढ़ोतरी की बात की गई, परंतु अभी तक इस बढ़ी हुई दर की कोई भी अधिसूचना बोर्ड ने जारी नहीं की है। इसी प्रकार बोर्ड ने माना था कि केवल उन्हीं निजी पाठशालाओं को परीक्षा केंद्र आबंटित किए जाएंगे, जो अपने यहां सीसीटीवी कैमरे लगवाएंगी, लेकिन इस विषय पर भी बोर्ड का रुख साफ नहीं है। इसी प्रकार बोर्ड ने अपनी मर्जी से अध्यापकों को बिना उनकी इच्छा के दूरदराज के केंद्रों में परीक्षा संचालन के लिए तो भेज दिया, लेकिन नियुक्ति पत्र में शर्त जोड़ दी कि ऐसे अध्यापकों को केवल परीक्षा संचालन का मानदेय मिलेगा और कोई भी यात्रा व दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा। वहीं, नियमानुसार किसी भी सरकारी कर्मचारी को यदि उसके नियुक्ति स्थल से आठ किलोमीटर से ज्यादा दूर कार्य हेतु भेजा जाता है, तो उसे यात्रा व दैनिक भत्ता दोनों प्रदान किए जाते हैं। इसी प्रकार से बोर्ड ने परीक्षा संचालन के लिए लगाए गए स्टाफ  की वरिष्ठता को भी नजरअदांज करते हुए कई वरिष्ठ अध्यापकों को उपाधीक्षक तो कनिष्ठ अध्यापकों को अधीक्षक तैनात कर दिया है। संघ ने बोर्ड पर अपने किए वादों से मुकरने का आरोप लगाते हुए इस विषय पर शीघ्र ठोस कार्रवाई की मांग की है। संघ ने बोर्ड अध्यक्ष को दो दिन का समय देते हुए दो फरवरी की बैठक के निर्णयों पर अमल करते हुए मेहनताने में वृद्धि की अधिसूचना जारी करने व स्टाफ  को यात्रा भत्ता प्रदान किए जाने की बात कही है। अध्यक्ष को पहले ही पत्र द्वारा सूचित कर दिया गया है। संघ ने अपनी मांगों को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से भी उठाने का मन बना लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App