शुरू हुआ बजोली प्रोजेक्ट का काम

By: Apr 27th, 2017 12:05 am

होली —  बजोली-होली जल विद्युत परियोजना का ठप पड़ा निर्माण कार्य बुधवार से आरंभ हो गया है। पीडि़तों और एडीएम भरमौर के बीच हुई बैठक के बाद पंचायत ने भी निर्माण कार्य आरंभ करने की हरी झंडी दे दी। साथ ही एडीएम भरमौर ने पीडि़तों को भरोसा दिलाया है कि एक सप्ताह के भीतर उनकी जमाबंदी में लगा ऋण संबंधी नोट हटा दिया जाएगा और इस संबंध में आगामी आदेश भी शीघ्र जारी किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि होली घाटी के ग्रामीणों ने जीएमआर कंपनी पर गुपचुप तरीके से उनकी जमीन पर ऋण लेने का आरोप लगा था। जिसकी जांच में पता चला था कि तकनीकी खामी के चलते यह नोट लग गया था। बावजूद इसके पंचायत की ओर से नोट हटने के बाद ही कार्य शुरू करने की बात कही थी। वहीं इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को ग्रामीणों की प्रशासन के साथ बैठक हुई। जिसमें एडीएम भरमौर विनय कुमार ने मुख्य रूप से उपस्थिति दर्ज करवाई। जबकि पंचायत प्रधान वंदना डलैल समेत पंचायत समिति सदस्य होली-कुठेड अनूप कुमार ओर कंपनी के पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। एडीएम ने कहा कि ऋण संबंधी नोट एक सप्ताह के भीतर हट जाएगा और इस बावत आदेश जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर बैंक की ओर से ऋण के लिए किसी ग्रामीण को नोट के चलते मना किया जाता है, तो इस बावत उन्हें अवगत करवाए। उन्होंने कहा कि तकनीकी खामी के चलते यह नोट लगा था। लिहाजा इसी जल्द ही हटा दिया जाएगा। वहीं बैठक में होली में डीएवी स्कूल खोलने का मामला भी उठा। जिस पर एडीएम भरमौर ने कहा कि वह इस मामले को व्यक्तिगत तौर पर भी संस्था के समक्ष रखेंगे और उनका प्रयास रहेगा कि वह यहां पर स्कूल खुलवाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App