आज तेज तूफान और ओले

By: May 3rd, 2017 12:01 am

प्रदेश के मैदानी-मध्य पर्वतीय इलाकों में रहेगा मौसम खराब

शिमला — प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर बुधवार को तेज अंधड़ के साथ ओलावृष्टि होगी। मौसम विभाग ने मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में तेज तूफान व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में पूरे सप्ताह मौसम कड़े तेवर दिखाएगा, जबकि मैदानी इलाकों में पांच से आठ मई तक मौसम शुष्क बना रहेगा। प्रदेश में 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा। मंगलवार को भी प्रदेश भर में धूप खिली रही। मौसम शुष्क रहने से अधिकतम में एक से दो डिग्री व न्यूनतम तापमान में पहले के मुकाबले एक से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी रिकार्ड की गई है। अधिकतम व न्यूनतम पारे में उछाल आने से मैदानी इलाकों में फिर से गर्मी का एहसास होने लगा है, मगर प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अभी भी सुबह-शाम ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत पारे में और गिरावट आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। ऊना के तापमान में फिर से उछाल आया है। ऊना का पारा 37.8 डिग्री रिकार्ड किया, जो प्रदेश सहित गर्म शहरों में शुमार शहरों में अधिक आंका गया है। शिमला में अधिकतम तापमान 23.2, सुंदरनगर में 32.7, भुंतर में 31.2, कल्पा में 19.4, धर्मशाला में 29.2, ऊना में 37.8, नाहन में 32.1, सोलन में 30.2 और कांगड़ा में 32.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि बुधवार को मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर प्रचंड आंधी के साथ ओलावृष्टि होगी। मैदानों में चार को भी मौसम खराब रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में पांच से आठ मई तक धूप खिली रहेगी, जबकि प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में छह मई तक और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में आठ मई तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो सकती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App