कुठाड़ को पानी दिलाएंगे रामकुमार

By: Jun 15th, 2017 12:05 am

बीबीएन —  दून के विधायक चौधरी रामकुमार ने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कुठाड़ के गांव रामपुर का दौरा किया और जनता की समस्याएं सुनी। विधायक ने इस दौरान जनता की कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया, जबकि कई मामलों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि वह पहले विधायक है, जो उनके बीच पहुंचे है। दून विधायक चौधरी रामकु मार ने अपने संबोधन में कहा कि दून हलके के पहाड़ी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने अब तक के कार्यकाल में जनहित व क्षेत्रहित के लिए ही काम किया है। उन्होंने कहा कि जनता का मिल रहा प्यार ही उनकी ताकत है, इसी प्यार की बदौलत वह दिन-रात जनता की सेवा में जुटे है। विधायक ने इस दौरान पुरानी कोठी से रामपुर जोहड़ तक संपर्क रास्ते के निर्माण के लिए 25 हजार, मुख्य सड़क से गांव रामपुर तक 800 मीटर सड़क का निर्माण एससीसीपी के तहत किया जाएगा। उन्होंने प्राइड व्यू युवा विकास मंडल रामपुर को ऐच्छिक निधि से दस हजार, रामपुर में हैंडपंप व कुठाड़ में रेस्ट हाउस व गांव नीरी में दो हैंडपंप लगाने की घोषणा की। विधायक ने कहा कि चंडी पेयजल योजना के तहत इस गांव में पेयजल की किल्लत दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कुठाड़ के सभी गांवों में अगले वर्ष पानी की पाइपें डाली जाएगी। इस दौरान जगजीतनगर पंचायत की प्रधान हेमलता, जाड़ला के उपप्रधान प्रेम चंद, देवा नंद, दया राम, योगराज, संजीव, सोहन लाल, रविंद्र रवि, नरेंद्र कुमार, गीता राम, जुलफिया राम, शिव राम, कांता देवी, शकुंतला, सरस्वती, सहित अन्य मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App