छात्रों ने बैट से पीटा टीचर

By: Jun 4th, 2017 12:02 am

नारायणगढ़ में कहासुनी पर की मारपीट, पुलिस ने शुरू की जांच

नारायणगढ़— पंचायती क्रिकेट बैट को लेकर एक टीचर की कुछ युवकों द्वारा बुरी तरह मारपीट के मामले में परिजन पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर थाना पहुंचे। पीडि़त घायल की माता सबिना मेरी ने पुलिस में शिकायत देकर आरोप लगाया कि उसके पति की मौत हो चुकी है और उसका लड़का अंथनी जो प्राइवेट स्कूल में टीचर है।  उसी के कारण घर का गुजारा चल रहा है। पिछले महीने वह स्कूल गया था, तब एक पंचायती क्रिकेट के बल्ले को लेकर गांव के एक युवक से कहासुनी हो गई, जिस पर वह अन्य आठ-दस लड़कों के साथ डंडो व बिंडों से लैस होकर अंथनी की बरी तरह मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए, जिस पर गांव वालों की मदद से घायल अंथनी को सिविल अस्पताल पहुंचाया,जहां उसे सेक्टर-32 चंडीगढ़ रैफर कर दिया। गुरुवार को पीडि़ता महिला सबिना के साथ आई ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि उनके लड़कों पर जानलेवा हमला हुआ था, लेकिन पुलिस ने मामूली मारपीट मामला बना दिया, पुलिस से बात करने पर उल्टा पीडि़त परिवार को तंग किया जा रहा है। पुलिस जांच अधिकारी ब्रह्मपाल  के अनुसार पुलिस ने महिला  की शिकायत के आधार पर  आरोपी गोपी पुत्र बुधराम निवासी भूरेवाला व अन्य के खिलाफ  धारा-148,149,323,506 के तहत मामला दर्ज  किया था और आरोपी गोपी को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया। घायल अंथनी की मेडिकल रिपार्ट आनी है। अगर मेडिकल में आने पर अन्य आरोपियों के खिलाफ  जोड़ी जाएगी। अभी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App