गोपालपुर के किसानों को आर्गेनिक खेती पर टिप्स

By: Jul 7th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर – एसजेवीएन झाकड़ी के तत्त्वावधान में एकदिवसीय जैविक कृषि जागरूकता शिविर संपन्न हुआ। रामपुर उपमंडल की गोपालपुर पंचायत के सनारसा गांव में आयोजित शिविर में किसानों-बागबानों को आर्गेनिक खेती पर टिप्स दिए गए। शिविर की अध्यक्षता बुशहर आर्गेनिक फार्मिंग के कार्यकारी अधिकारी भद्र कुमार ठाकुर ने की। शिविर में ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि रवि फसल चक्र में फसलों को बीमारी और कम पानी सोखने वाली फसल चक्र प्रणाली कैसे अपनाई जाए, को लेकर विस्तार से जागरूक किया गया। उन्होंने किसानों-बागबानों को संबोधित करते हुए कहा कि मक्की की फसल के साथ राजमाह और कोदा की फसल के साथ लोकल माश की खेती की जानी चाहिए। श्री ठाकुर ने कहा कि कोदा आयरन का मुख्य स्रोत है। आर्गेनिक फार्मिंग की विस्तार अधिकारी कुमारी शशि प्रभा नेगी ने बरसात में सब्जियों के कीट प्रबंधन को लेकर किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सनारसा गांव में 37 किसान आईसीएस-दो के तहत पंजीकृत हुए हैं और शीघ्र ही इन्हें आर्गेनिक प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इस अवसर पर चंद्रकांता शर्मा, मीना शर्मा, तुला राम, नरेश कुमार, राजकुमारी, प्रोमिला, बबीता, विमला देवी, पद्मावती, पुष्पा और जानकी के अलावा कई किसान-बागबान मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App