जम्मू-कश्मीर में दखल दे रहा चीन

By: Jul 16th, 2017 12:08 am

newsनई दिल्ली— जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को आरोप लगाए कि कश्मीर में चीन ने दखल देना शुरू कर दिया है। सुश्री मुफ्ती ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से उनके निवास पर मुलाकात करने के बाद कहा कि अमरनाथ यात्रियों पर हमले का मकसद सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना था। इसमें बाहरी ताकतें शामिल हैं। घुसपैठ हो रही है, आतंकी आ रहे हैं। उनकी कोशिश जम्मू-कश्मीर के माहौल को बिगाड़ना है। अब तो बीच में चीन ने भी इसमें हाथ डालना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि जब तक पूरा मुल्क, राजनीतिक दल साथ नहीं देते, तब तक यह जंग नहीं जीत सकते। मुझे खुशी है कि राजनीतिक दल एकजुट हो गए हैं और कश्मीर की समस्या का खुल के एक साथ मुकाबला कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का पुरज़ोर बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि जब जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर विधेयक) हमने पारित किया, तब राष्ट्रपति ने जोर दिया था कि धारा 370 का खास ख्याल रखा जाए। धारा 370 हमारे जज्बात के साथ जुड़ी है। सुश्री मुफ्ती की केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात ऐसे समय में हुई हैं, जब सरकार ने विपक्षी नेताओं को बुलाकर उन्हें चीन के साथ सिक्किम सीमा पर गतिरोध तथा अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमले को लेकर पूरी स्थिति से विस्तार से अवगत करा रही है। इस बैठक में श्री सिंह के अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त एवं रक्षा मंत्री अरुण जेटली तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल हुए। विदेश सचिव एवं गृह सचिव ने क्रमशः चीन और अमरनाथ हमले की विस्तृत जानकारी दी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App