भ्रष्टाचार में लालू के बाद वीरभद्र

By: Jul 10th, 2017 12:05 am

दौलतपुर चौक – क्षेत्र के पिरथीपुर गांव में शनिवार देर सायं भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह यात्रा भाजपा की यात्रा नहीं जन-जन की यात्रा है। 16 विस क्षेत्रों में हजारों लोगों ने अपने कामों को छोड़कर भारी उत्साह दिखाया। लालू के बाद देश में हमारे मुख्यमंत्री का नाम भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता है। यूपीए सरकार के समय केंद्र में प्रदेश से दो-दो केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद कांग्रेसी नेता कोई बड़ा प्रोजेक्ट न ला पाए, परंतु नरेंद्र मोदी की सरकार ने 61 नेशनल हाई-वे, तीन फोरलेन के प्रोजेक्ट के साथ-साथ 290 करोड़ रुपए डीपीआर तैयार करने के लिए दिए परंतु प्रदेश सरकार डीपीआर तक तैयार नहीं करवा पा रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता दिल्ली में अपनी कुर्सी बचाने के लिए खुशामद करने जाते हैं, जबकि भाजपा प्रदेश के हितों की आवाज बुलंद करने। उन्होंने कहा कि दस सितंबर से पहले दौलतपुर चौक तक ट्रेन पहुंच जाएगी और चिंतपूर्णी एवं दौलतपुर चौक स्टेशन का उद्घाटन किया जाएगा, जिसके लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है। ऊना में पीजीआई स्तर का अस्पताल, बिलासपुर में एम्स, हमीरपुर को मेडिकल कालेज ऐसे कुछ जनहित के प्रोजेक्ट हैं जो तीन साल में मोदी सरकार ने दिए।  इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा, भाजपा नेता सुशील कालिया, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. श्याम वर्मा, राममूर्ति शर्मा, राजेश ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, राणा केहर सिंह, गुलाम मोहम्मद, पिरथीपुर के उपप्रधान केवल सिंह, प्रकाशो देवी, हरजीत सिंह, डंगोह खास के उपप्रधान सुभाष कंवर, रघुवीर संगर सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

डंगोह खास के जोगिंद्र शर्मा भाजपा में शामिल

पिरथीपुर की जनसभा में कांग्रेस को उस समय झटका लगा जब डंगोह खास गांव के जोगिंद्र शर्मा अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो गए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App