पालमपुर बस स्टैंड पर हक को धरना

By: Aug 5th, 2017 12:10 am

newsपालमपुर —  पालमपुर के नए बस स्टैंड पर शुक्रवार को उपमंडल के सैकड़ों बेरोजगारों ने अपने हकों को लेकर प्रदर्शन किया। इन बेराजगारों ने  परिवहन निगम में परिचालकों की भर्ती में कौशल विकास भत्ते के अंतर्गत परिचालकों के ट्रेनिंग करने वाले लोगों को भर्ती में दस प्रतिशत आरक्षण की मांग की है। परिचालकों की भर्ती में कौशल विकास भत्ते के तहत कोटे का प्रावधान न किए जाने पर प्रदेश सरकार का कड़ा विरोध किया गया। इन बेरोजगार युवकों का यह कहना है कि अगर कौशल विकास भत्ते के अंतर्गत ट्रेंड युवाओं के लिए   हिमाचल पथ परिवहन निगम  में नौकरी का कोई प्रावधान ही नहीं है, तो इस योजना के अंतर्गत यह ट्रेनिंग क्यों करवाई जा रही है। ट्रेंड बेरोजगारों के साथ हुई बैठक  की अध्यक्षता कांग्रेस जनजातीय विभाग के उपाध्यक्ष बेनी प्रसाद ने की । बेरोजगार युवकों की मांग को सही ठहराते हुए अपना पूरा समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस बात को लेकर मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री से मिलेंगे । एक हजार परिचालकों की जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है उसमें इन परिचालकों की भर्ती में 10 प्रतिशत कोटे  की मांग को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने धमकी दी है कि अगर इन बेरोजगार युवकों को इनका  हक न मिला तो वह आमरण अनशन पर बैठेंगे।  बेनी प्रसाद हिमाचल पथ परिवहन निगम में कई वर्ष क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद सक्रिय राजनीति अपना योगदान दे रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App