छन्नी बेली में पम्मा ने जीती छोटी माली

By: Oct 9th, 2017 12:05 am

डमटाल —  जय बाबा पंजपीर और ख्वाजा पीर लखदाता की दरगाह छन्नी वेली में 49वां आठ व नौ अक्तूबर को वार्षिक दो दिवसीय छिंज मेला व भंडारा धूमधाम से करवाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दरगाह की कमेटी के सहयोग से मेला आयोजित किया गया है। इसका उद्घाटन यूके के हीरा लाल ने किया गया। उन्होंने सबसे पहले दरगाह पर मात्था टेका। छिंज में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा व जे एंड के के नामी पहलवानों  ने  भाग लिया,मेले का शुभारंभ 11 बजे हवन यज्ञ, एक बजे झंडा रस्म के  बाद लंगर लगाया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इसके बाद छिंज मेला करवाया गया है, जिसमें लगभग 200 कुश्तियां करवाई गई हैं। छोटी माली पम्मा डेरा बाबा नानक की  ने जीती। बड़ी माली का मुकाबला गनी पहलवान निवासी मलेर कोटला के साथ हुआ। छिजं मेला कमेटी की ओर से बड़ी माली के पहलवान को मोटरसाइकिल व उपविजेता को 31000  रुपए नकद पुस्कार दिया गया। छोटी माली के विजेता पहलवानों को 21000 रुपए व उपविजेता को 15000 रुपए दिए गए। कमेटी के चेयरमैन कंस राज ने पत्रकारों को बताया कि नौ अक्तूबर को रंगारंग प्रोग्राम पेश किया जाएगा, जिसमें पंजाबी गायक जैजी बी 12 से चार बजे तक प्रोग्राम पेश करेंगे। इस मौके पर कमेटी के सदस्य छन्नी बेली पंचायत की प्रधान रेणुका, उपप्रधान बिल्लू, रमेश कुमार, हीरा लाल यूके, शेरा आनंद, सुखदेव राज, जनक राज, राकेश कुमार, गुलजारी, लाडी, बलविंद्र कुमार, तिलक राज, माया देवी आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App