डीसी चौक का दायरा डबल होगा

By: Oct 8th, 2017 12:05 am

सोलन – शहर का ऐतिहासिक उपायुक्त चौक वर्तमान की अपेक्षा दो गुना बढ़ा हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस चौक को चौड़ा किया जा रहा है। चौक की चौड़ाई बढ़ने के बाद लोगों को उपायुक्त चौक पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। कुछ माह पहले उपायुक्त कार्यालय को मालरोड से मिनी सचिवालय में शिफ्ट कर दिया गया था। पुराना उपायुक्त भवन में स्थित अधिकतर कार्यालय मिनी सचिवालय में चले गए हैं। इसके बाद पुराने उपायुक्त भवन में वाहनों का आना-जाना लगभग न के बराबर हो गया है। पुराने उपायुक्त भवन के सामने की दीवार को तोड़ने का कार्य इन दिनों चल रहा है। इस दीवार के तोड़ने के बाद उपायुक्त चौक की चौड़ाई लगभग दो गुणा हो जाएगी। चौड़ाई बढ़ने के बाद राजगढ़ रोड की तरफ से आने वाले वाहनों को इस चौक पर रुकने की अवश्यकता नहीं पड़ेगी। सभी वाहनों बिना रुक बाइपास की तरफ को जा सकेंगे। इस सबकी वजह से ट्रैफिक जाम भी किसी हद तक कम हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इस चौक को चौड़ा किए जाने का कार्य एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। लोक  निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विजय चौहान का कहना है कि उपायुक्त चौक को चौड़ा किए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App