बाजार की नजर अब आर्थिक आंकड़ों पर

By: Oct 30th, 2017 12:08 am

मुंबई- बैंकिंग और बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए नौ लाख करोड़ रुपए के पैकेज से उत्साहित शेयर बाजार बीते सप्ताह एक के बाद एक रिकार्ड तोड़ता हुआ सप्ताहांत पर नई ऊंचाइयों को छूने में कामयाब रहा। आने वाले सप्ताह में यदि बुनियादी उद्योगों के उत्पादन, वाहनों की बिक्री और पीएमआई के आंकड़े सकारात्मक रहते हैं तो बाजार में लिवाली का जोर बना रह सकता है। गत सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2.36 प्रतिशत यानी 767.26 अंक की लंबी छलांग लगाकर सप्ताहांत पर शुक्रवार को 33157.22 अंक के अब तक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के साथ ही कुलांचे भर रहा नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुक्रवार को मुनाफा वसूली के दबाव में 20.75 अंक टूटने से पहले गुरुवार को 10343.80 अंक के अब तक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि, 1.73 प्रतिशत यानी 176.50 अंकों की साप्ताहिक बढ़त के साथ शुक्रवार को यह 10323.05 अंक पर रहा। मंझोली और छोटी कंपनियों के लिए भी सप्ताह काफी अच्छा रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 1.88 प्रतिशत और स्मॉलकैप 1.30 प्रतिशत की बढ़त में रहे। बाजार की तेजी में वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों की भी अहम भूमिका रही। आने वाले सप्ताह में बुनियादी उद्योगों के उत्पादन के साथ वाहनों की बिक्री के आँकड़े भी आने हैं। इसके अलावा निक्केई द्वारा विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के प्रदर्शन की मासिक रिपोर्ट भी जारी होगी। निवेशकों की धारणा तय करने में इन आर्थिक आँकड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। दिग्गज एवं बड़ी कंपनियों में आगामी सप्ताह में एचडीएफसी, ल्युपिन, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, डा. रेड्डीज लैब, इंडिगो, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर, पावरग्रिड, पंजाब नेशनल बैंक और टाटा पावर के भी तिमाही परिणाम आने हैं। बाजार की शुरुआत अच्छी रही। आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से मात्र नौ लाल निशान में रहीं। सबसे अधिक घाटा बीते सप्ताह दवा कंपनी ल्यूपिन को हुआ, जिसके शेयरों की कीमत में 4.91 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कोटक बैंक के शेयरों में 4.33, एचडीएफसी बैंक में 3.09, एचडीएफसी में 2.83, टाटा मोटर्स डीवीआर में 1.51,हिंदुस्तान यूनीलीवर में 0.15, आईटीसी में 0.09 और टीसीएस में 0.07 प्रतिशत की गिरावट रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App