युवा समिति मलपुर ने रोपी हरियाली

By: Oct 10th, 2017 12:05 am

बद्दी – युवा समिति मलपुर के सदस्यों ने स्वच्छ और सुंदर मलपुर अभियान के  तहतपौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने विभिन्न प्रजातियों के लगभग 50 पौधे लगाए व पौधों के संरक्षण की शपथ ली। युवा समिति मलपुर के चेयरमैन विजय चंदेल ने बताया कि उनका गांव में एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसके तहत सोमवार को समिति के सदस्यों ने विभिन्न प्रजातियों के 50 पौधे रोपे। उन्होंने कहा कि गलोबल वार्मिंग के दौरान ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना ही एकमात्र विकल्प है। मनुष्य का जीवन प्रकृति से जुड़ा है और अगर पेड़ पौधे नहीं होंगे तो हमें विभिन्न संकटों से गुजरना पडे़गा। उन्होेने कहा कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगानें चाहिए, जिससे की हम अपनी आने वाली पीढि़यों को स्वच्छ व साफ हवा प्रदान कर सकें। इस अवसर पर युवा समिति मलपुर के अध्यक्ष केवल कृष्ण, उपाध्यक्ष प्रवीण चंदेल, सचिव भुपेंद्र सिंह, कैशियर रामजी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैप्टन डीआर चंदेल, सुरेश जेई, मेला राम चंदेल, चंद राम,शिव राम, मेवा सिंह, कन्नु, संजीव चंदेल, अमन, कुनाल, युवराज, अननेया, सुखविंद्र, सुक्खी, तारा चंद, राम करण, राजकुमार, हेमराज हेमा, जसविंद्र बिंदु, रविंद्र, हेमराज विक्की, मदन मद्दी, शिवम चंदेल, सुखविंद्र टोनी, राजकुमार राजू व अन्य लोग उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App