पुस्तक समीक्षा में नवमीं कक्षा की दीपांक्षी अव्वल

By: Nov 24th, 2017 12:07 am

नादौन—सेंट्रल स्कूल नादौन में पुस्तकालय सप्ताह का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रिंसीपल विनीता परशीरा की देखरेख में आयोजित पुस्तक समीक्षा, पुस्तक पाठ, पुस्तक खोल, पुस्तक मार्क, पुस्तक आवरण, कहानी प्रतियोगिता, नाटक प्रस्तुतिकरण आदि विभिन्न गतिविधियों इस कार्यक्रम में स्कूल के कनिष्ठ व वरिष्ठ बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने स्कूल की पुस्तकों को मनुष्य की सच्ची सहयोगी एवं मित्र बताते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया। पुस्तक समीक्षा में नवमीं कक्षा की दीपांक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुस्तकालय के महत्त्व एवं उपयोगिता पर आधारित एकांकी में अशोक सदन ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा पुस्तक पाठ में कनिष्ठ वर्ग से कक्षा दूसरी की छात्रा सृष्टि व चौथी कक्षा की कीर्ति ने पहला स्थान प्राप्त किया। कहानी वाचन में बैदेही,सृष्टि,कृतिका चाथी व प्रथम कक्षा की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुस्तक मार्क बनाने में कनिष्ट वर्ग से पूनम और उदयवंश तथा वरिष्ठ वर्ग में अनुशिका शर्मा और दीप ज्योति कौंडल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुस्तक आवरण प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग की पूनम शर्मा व आकृति कौंडल ताकि वरिष्ठ वर्ग से वंशिका व अमीषा डोगरा ने पहला स्थान प्राप्त किया। पुस्तक खोज प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग की तनवी कक्षा सातवीं व आयुषि डोगरा नवमीं कक्षा की छात्रा ने पहला स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्कूल के पुस्तकालय अध्यक्ष अनूप सिंह ने विजेता छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए  मानव जीवन में महत्त्व पार रखते हुए पुस्तकों से अधिकाधिक ज्ञानार्जन पर बल दिया। इस अवसर पर शिक्षक प्रदीप मेहता,भारत भूषण, जितेंद्र कौशल, जसदीप, नरेंद्र सिंह, राकेश कुमार,अनिता राणा व प्रियंका आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App