एक नजर

By: Dec 8th, 2017 12:02 am

सेंट सोल्जर के छात्रों का जवानों को सलाम

जालंधर — सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के आरईसी के पास ब्रांच के छात्रों द्वारा ‘आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे’ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रिंसीपल रीना अग्निहोत्री के दिशा-निर्देशों पर नन्हे छात्रों जसनीत कौर, गगनजीत कौर, कैमरन, वंशिका, भावना, जोबनप्रीत, किरणप्रीत, मुस्कान, सिमरनजीत, एकता, जसप्रीत कौर, मनप्रीत, शरणजीत व रमनदीप आदि ने अपने चेहरे पर तिरंगा बनाकर वीर जवानों के प्रति सम्मान प्रगट करते हुए उन्हें सैल्यूट किया। सभी छात्रों ने फेस पेंटिंग के साथ-साथ स्कूल यूनिफार्म पर तिरंगे लगाकर गर्व महसूस किया। प्रिंसीपल श्रीमती अग्निहोत्री ने छात्रों को आर्मी को करियर के रूप में चयन करके देश के प्रति प्यार और देश भक्ति का प्रमाण देने को कहा।

सपन अकादमी-एसडी कालेज ने जीता मैच

शाहपुरकंडी — महान संगीतज्ञ चौधरी भीम सिंह की याद में ब्लैक हांक क्रिकेट क्लब मनवाल की ओर से करवाए जा रहे नौवें क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन की शुरुआत मुख्य अतिथि विक्की ठेकेदार ने रिबन काटकर की। पांचवें दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच सपन चोपड़ा क्रिकेट अकादमी और आरवी ज्वेलर के बीच खेला गया। सपन अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात खिलाडि़यों के नुकसान पर 126 रन बनाए। वहीं आरवी ज्वेलर की सारी टीम 19वें ओवर में 118 रन बनाकर ढेर हो गई। दूसरा मैच आरसीसी इलेवन और एसडी कालेज के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीसी इलेवन 16 ओवरों में मात्र 76 रन पर ढेर हो गई। एसडी कालेज ने बल्लबाजी करते हुए मात्र 12 ओवरों में एक खिलाड़ी के नुकसान पर 77 रन बना कर जीत का परचम लहराया। इस मौके पर क्लब की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजीव वढेरा, संजीव कोहाल, बोबी कोहाल, जगदीश सिंह, राजू सरपंच, शेरू, गोरू, गोल्डी, रिश्व ठाकुर, गोल्डी कुमार, हनी कोच, पप्पी चाडल, रजनीश काका, गौरव, राजेश, हैप्पी, पंकू व शैंटी आदि मौजूद थे।

खालसा कालेज माहिलपुर में फुटबाल मैच

होशियारपुर — श्रीगुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर में प्रिंसीपल डा. परविंदर सिंह की अगवाई में कालेज के शरीरिक शिक्षा विभाग के सहयोग से स्टाफ सदस्यों का फुटबाल मैच करवाया गया। इस मौके कालेज की टीम ‘ए’ ने टीम ‘बी’ को 2-1 के अंतराल से हराया। इस मौके पर कालेज की कमेटी के सदस्य विंग कमांडर हरदेव सिंह ढिल्लों, प्रिंसीपल डा. परविंदर सिंह और बीएड कालेज के प्रिंसीपल धीरज शर्मा ने खिलाड़ी प्रोफेसरों से रस्मी तौर पर जान पहचान की। विंग कमांडर हरदेव सिंह ढिल्लों ने कहा कि ऐसे मैचों से आपसी सांझ और मिलने की भावना और बढ़ती हैं। मैच काफी रोमांचक था। इस मौके टीम ‘ए’ के सनमुख सिंह ने दो गोल और और टीम ‘बी’ के प्रो. तेजिंदर सिंह ने पेनलिटी शूट से एक गोल किया। इस मौक पर डा. जसविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, प्रो. बिमला जसवाल, प्रो. दविंदर ठाकुर, प्रो. पवनदीप चीमा, प्रो. विनोद कुमार,  डा. राजकुमार, गुरप्रीत सिंह, प्रो. सुखजिंदर सिंह व सरबजीत सिंह आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App