पंजाबी गिद्दे पर झूमा कंडाघाट

By: May 18th, 2018 12:07 am

राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान कंडाघाट ने मनाया सालाना जलसा, डीसी सोलन पहुंचे मुख्यातिथि

कंडाघाट – राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान कंडाघाट ने गुरुवार को अपना 32वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया। इस समारोह में डीसी सोलन विनोद  कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान व व्यापार मंडल कंडाघाट के प्रधान रोहित सूद विशेष रूप से उपस्थित थे।  सबसे पहले संस्थान की छात्राओं शारदा व सखियों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। इसके बाद संस्थान की प्रचार्या विनीता आर्य द्वारा संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके बाद संस्थान की छात्राआें द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सबसे पहले योगिता, यामिनी, प्रियंका, राधिका, साक्षी, नेहा, प्रीति व वंदना द्वारा समूहगान प्रस्तुत किया गया। इसके बाद नीलम द्वारा एकल पहाड़ी गीत प्रस्तुत किया गया, जबकि रितीका शर्मा द्वारा गजल प्रस्तुत कर सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। गजल के बाद संस्थान की छात्राएं जिनमें शारदा, यामिनी, प्रियंका, गुलशन, राखी, साक्षी, आरती, रिक्षीता, सलोनी, राधीका, वसुंधरा, नीलम व नेहा द्वारा पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत किया गया। रंगारग कार्यक्रम के बाद समारोह के मुख्यातिथि डीसी सोलन विनोद कुमार ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं, खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाली छात्राओं सहित वर्ष भर संस्थान में होने वाली विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App