नशे के लिए चोरी करने के मामले में तीन गिरफ्तार

By: Jun 16th, 2018 12:01 am

चंडीगढ़ — चंडीगढ़ के साथ सटे मोहल्ले जिले के नए गांव से पुलिस ने वार्ड नंबर   तीन में चोरी के मामलें में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और खाली मकानों को ही अपना निशाना बनाते थे। पुलिस ने वार्ड नंबर तीन के मकान में चोरी के मामले में विनय सिंह, रवि पासवान निवासी नजदीक नाडा पुल, ललित कपूर निवासी सिंघादेवी, आशु और रंजीत के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिनमें से पुलिस ने रवि पासवान, विनय और ललित को पकड़ लिया है, जबकि आशु और रंजीत फरार हैं। पकड़े गए तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। वार्ड नंबर तीन के राममिलन ने अपनी शिकायत में बताया था कि चोर उनके घर से  तीन मोबाइल फोन और 90 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए हैं। केस के जांच अधिकारी एएसआई बीएस चड्ढा ने बताया कि आरोपी पहले एरिया में रैकी करते थे और जो घर खाली होता था उसे ही निशाना बनाते थे। पुलिस का कहना है कि मामलें के अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है वे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App