फील्ड में उतरीं टीमें

By: Oct 21st, 2018 12:10 am

राजधानी में त्योहारी सीजन के चलते खुले में खाद्य सामग्री बेचने वालों पर कार्रवाई, फूड इंस्पेक्टर ने संभाला मोर्चा

शिमला —त्योहारी सीजन के साथ ही शिमला में फूड इंस्पेक्टर ने मोर्चा संभाल लिया है।  खुले में खाने की चीजें बेचने वालों के खिलाफ यहां कार्रवाई शुरू हो गई है। वैसे इस पर कार्रवाई लगातार होनी चाहिए, लेकिन हो नहीं पाती परंतु अब त्योहारों को ध्यान में रखकर प्रशासन ने अलग-अलग टीमों को फील्ड में उतार दिया है। शनिवार को शहर के फूड इंस्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ कई क्षेत्रों में पहुंचकर कार्रवाई की। यहां बस अड्डे पर खुले में खाने का सामान बेचा जा रहा था, जिसे मौके पर पहुंचकर फूड इंस्पेक्टर की टीम ने फिंकवा दिया। बताया जाता है कि यहां पर खुले में चने, समोसे, परांठे, मोमो, बर्गर आदि खाने की चीजें बेची जा रही थीं। बस अड्डे पर काफी ज्यादा प्रदूषण रहता है। बावजूद इसके यहां पर खुले में ऐसे खाद्य पदार्थ बेचे जाते हैं। यहां रोजाना ऐसा हौ, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता। शनिवार को फूड इंस्पेक्टर मंगला ने यहां पर अपनी टीम के साथ दौरा किया। बस अड्डे के साथ आसपास के कुछ दूसरे स्थान भी देखे गए और दुकानदारों को भी हिदायत दी गई कि वे खाने की सभी प्रकार की चीजों को ढंककर रखें ताकि उनमें कीटाणु न फैलें। बता दें कि बाजारों में इस तरह खुले में पड़ी खाद्य सामग्री खाकर लोग बीमार पड़ जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग के साफ निर्देश हैं कि खुले में कोई खाद्य वस्तु न बेची जाए, लेकिन इस पर किसी भी तरह से रोक नहीं लग रही है। शिमला शहर में आज हर कहीं गली-मोहल्लों में फास्ट फूड के नाम पर लोगों को बीमारी बेची जा रही है। जगह-जगह यहां मोमो व बर्गर बेचने वाले खडे़ हैं। हैरानी इस बात की है कि अब तक रिज मैदान के साथ लक्कड़ बाजार एरिया में ही इस तरह से खाद्य सामग्री बेची जा रही है जिन पर कोई लगाम नहीं कस रहा। लोग लगातार बाहर की ऐसी वस्तुएं खाकर बीमार पड़ रहे हैं जिस कारण अस्पताल भी भरे पड़े हैं। प्रशासन ने इन पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप रखी हैं मगर कोई गंभीरता से अपना काम नहीं कर रहा है। अब त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और इस त्योहारी सीजन में बाजार में खुले में खाद्य सामग्री बेचने वालों की लंबी कतार है। लोग भी इन वस्तुओं को खरीद रहे हैं। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग से जुड़े संबंधित अधिकारी फील्ड में उतरे हैं, जिन्होंने शहर में ऐसे मामलों पर रोक लगाने की कवायद शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App