महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरी युवा कांग्रेस

By: Dec 2nd, 2018 12:10 am

सुजानपुर—बढ़ती महंगाई को लेकर यूथ कांग्रेस सुजानपुर द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ  सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। सुजानपुर बस स्टैंड पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर केंद्र सरकार के खिलाफ  हल्ला बोला। इससे पहले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकालकर केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार, जिसमें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह रंगा बिल्ला है और पार्टी प्रमुख प्रधानमंत्री जुमलों वाले प्रधानमंत्री हैं। देश की जनता इनसे ऊब चुकी है। यही कारण है कि देश के लोग अब 2019 लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। इस मौके पर यूथ कांग्रेस प्रभारी राघव राणा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सुमेश, पंचायत उपप्रधान बुद्धि सिंह, पंचायत प्रधान एवं उपाध्यक्ष  अश्वनी कुमार, वरिष्ठ युवा नेता एडवोकेट संदीप ठाकुर, वरिष्ट युवा कांग्रेस नेता अनिल श्याम, महासचिव अरुण कुमार, महासचिव सुनील, हैप्पी, सचिव सौरव, रजत राणा, हर्षित ,विशाल, अमित , निखिल, आयुष, सचिन, संजू, दीपक सहित कांग्रेसी युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में केंद्र की मोदी सरकार का पतन होगा। देश का प्रतिनिधित्व कांग्रेस सरकार करेगी। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई विरोध प्रदर्शन के मौके पर सांसद अनुराग ठाकुर को लेकर भी जमकर गुबार निकाला। उन्होंने कहा कि लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर अपनी हार चुनावों से पहले ही तय कर चुके हैं। यही कारण है कि वह अपनी वाणी पर कंट्रोल करना भूल गए हैं और बौखलाहट में इस तरह की बातें कर रहे हैं, जिसके गंभीर परिणाम पहले भी वह भुगत चुके हैं। युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अनुराग ठाकुर की फितरत में ही झूठ बोलना है। बात माननीय सर्वोच्च न्यायालय की हो या फिर शर्मसार बयानबाजी करने की सर्वोच्च न्यायालय में झूठा हलफनामा देने पर वह पहले भी पूरे देश से सार्वजनिक तौर पर माफी मांग चुके हैं। सांसद ने जिस तरह की भाषा का प्रयोग छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के खिलाफ किया है, उससे लगता है कि वह शालीनता और शिष्टाचार की सभी हदों को पार कर गए हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App