राव की नियुक्ति के खिलाफ सुनवाई से हटे जस्टिस सिकरी

By: Jan 24th, 2019 1:26 pm

राव की नियुक्ति के खिलाफ सुनवाई से हटे जस्टिस सिकरी

उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के बाद अब न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सिकरी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई से गुरुवार को खुद को अलग कर लिया।गैर सरकारी संगठन कॉमन कॉज की याचिका सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति सिकरी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष सूचीबद्ध थी, लेकिन सुनवाई कल तक उस वक़्त टालनी पड़ी जब जस्टिस सिकरी ने सुनवाई से खुद को अलग करने की बात कही।कॉमन कॉज़ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने इस याचिका की सुनवाई टलते जाने के कारण न्यायालय की हो रही किड़किडी की ओर ध्यान आकर्षित किया। लेकिन न्यायमूर्ति सिकरी ने एक न मानी और सुनवाई से खुद को अलग कर लिया।
उन्होंने श्री दवे से कहा,“आपने मुझ पर विश्वास व्यक्त किया उसके लिए आपका धन्यवाद, लेकिन मैं सुनवाई में नहीं बैठ पाऊंगा।”
अब नई पीठ कल इस मामले की सुनवाई करेगी।गौरतलब है कि गत सोमवार को मुख्य न्यायाधीश ने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App