नहीं दिख रहे हिमाचली क्रिकेटर

By: Mar 27th, 2019 12:02 am

आईपीएल के प्लेइंग इलेवन में एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं

धर्मशाला —इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तीन खिलाड़ी आईपीएल के लिए चयनित हुए हैं, लेकिन  प्रदेश के युवा व प्रतिभावान खिलाडि़यों को अभी तक किसी भी टीम ने प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया है। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से संबंध रखने वाले प्रशांत चोपड़ा का चयन राजस्थान रॉयल्स के लिए किया गया है। वर्ष 2017 में घरेलू क्रिकेट में प्रशांत चोपड़ा तिहरा शतक जड़ने वाले पहले हिमाचली बने थे। बल्लेबाज विकेटकीपर अंकुश बैंस का चयन दिल्ली कैपिटल के लिए किया गया है। जिला कांगड़ा से संबंध रखने वाले तेज गेंदबाज पंकज जसवाल मुंबई इंडियंस में शामिल हैं। प्रशांत चोपड़ा, अंकुश बैंस और पंकज जसबाल कों बेस प्राइज 20-20 लाख रुपए में खरीदा गया है। पिछले सीजन में मयंक डागर किंग्स इलेवन पंजाब और विपुल शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। जिला मंडी से संबंध रखने वाले ऋषि धवन पहले हिमाचली थे, जिन्होंने मुबंई इंडियंस से  प्लेइंग इलेवन में जगह बनाकर सभी मैच खेले थे। इतना ही नहीं, आईपीएल विजेता टीम के विश्व स्तर की प्रतियोगिता में भी ऋषि धवन प्लेइंग इलेवन में खेले थे। हालांकि इस वर्ष ये तीनों खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि आईपीएल में सीनियर खिलाडि़यों के साथ प्रैक्टिस करने और बैंच शेयर करने से भी बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App