सात अक्तूबर को आएंगे जेपी नड्डा, धमाकेदार होगा वेलकम

By: Sep 29th, 2019 12:21 am

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बननेे के बाद पहली बार आ रहे गृह जिला, स्वागत के लिए तैयारी शुरू

बिलासपुर –बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिला पधार रहे जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत समारोह के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्वागत समारोह लुहणू मैदान में किया जाएगा और वहीं एक विशाल जनसभा भी रखी गई है, जिसमंे पंद्रह हजार से ज्यादा लोगों को लाने का लक्ष्य तय किया गया है। स्वागत समारोह को भव्य बनाने के लिए जिला भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। खास बात यह है कि स्वागत समारोह को संबोधित करने के बाद प्रदेश के दो हलकों में होने जा रहे उपचुनाव के मद्देनजर जेपी नड्डा प्रदेश पदाधिकारियों की मीटिंग भी ले सकते हैं। जेपी नड्डा के तीन दिवसीय प्रदेश दौरे को सफल बनाने के लिए पार्टी जुट गई है और तय शेड्यूल के मुताबिक जेपी नड्डा सात अक्तूबर को सुबह साढ़े दस बजे चौपर के जरिए आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे और नयनादेवी के लिए रवाना होंगे। कोलांबाला टोबा मंे हजारों कार्यकर्ता उनका जोरदार वेलकम करेंगे। वाहनों के काफिले के साथ टोबा से सीधे नयनादेवी मंदिर पहुंचेंगे, जहां मां के नयनों मंे शीश नवाएंगे और नवरात्र के चलते पूजा-अर्चना करने के बाद चौपर के माध्यम से बिलासपुर के लुहणू मैदान पहुंचेंगे। साढ़े बारह बजे बिलासपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। यहां प्रदेश और जिला भाजपा के साथ हजारों लोग नड्डा का भव्य स्वागत अभिनंदन करेंगे। ढोल नगाड़ों के साथ नड्डा का स् वागत होगा और उन्हें स्वागत समारोह के मंच पर लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित मंत्री और विधायक तथा पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। यहां विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद जेपी नड्डा स्थानीय परिधि गृह मंे जाएंगे, जहां जनता से रू-ब-रू होंगे। रात्रि ठहराव बिलासपुर में होगा और आठ अक्तूबर को भी बिलासपुर जिला मंे निजी टूअर पर रहेंगे।यहां नवरात्र में धौलरा मंदिर में दुर्गा पूजा उत्सव समिति की ओर से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में शिरकत कर जेपी नड्डा परिवार सहित पूजा-अर्चना करेंगे और शाम के वक्त निकाली जाने वाली शोभायात्रा व मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में भाग लेंगे। उधर, स्वागत समारोह के प्रभारी एवं पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार अपने गृहजिला पधार रहे हैं ऐसे में द्यउनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। नौ अक्तूबर को मंडी के लिए रवाना होंगे। पहले सलापड़, फिर सुंदरनगर, नेरचौक और उसके बाद मंडी सेरी मंच पर स्वागत होगा। सेरी मंच पर नड्डा जनता को संबोधित भी करेंगे और वहां से सीधे कुल्लू जाएंगे। कुल्लू मंे भी स्वागत समारोह होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App