सारी रात लोगों ने जमकर किया तांतरा।

By: Oct 30th, 2019 12:51 pm

हिमाचल के प्रत्येक जिले में हर एक त्यौहार अपनी परंपरा के अनुसार मनाया जाता है। मगर जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र आज भी इस आधुनिकता भरे दौर में अपनी पुरानी परंपरा संजोए हुए है। भैयादूज के अवसर पर नौहराधार, देवामानल और चौरास में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। नौहराधार में भैयादूज के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में नामी हिमाचली कलाकारों ने समा बांधा। सर्वप्रथम भूषण ज्वेलर्स सोलन के मालिक संजीव गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढाते हुए सबसे पहले एचडी ब्रदर्स ने मंच संभाला व एक से बढ़कर एक पहाड़ी हिंदी गाने गाकर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। इसके बाद इंडियन आइडल फेम गीता भारद्वाज ने हिंदी, भोजपुरी, पहाड़ी, नेपाली गानो से पंडाल में बैठे श्रोतागण को नचाया। उसके बाद अंत में कार्यक्रम के मुख्य कलाकार तांतरा ब्रदर्स रामपुर के कलाकारों ने अपनी नॉन स्टॉप प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App