कल की हड़ताल में जाएंगे कामरेड

By: Jan 7th, 2020 12:02 am

नंगल – इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस जिला रूपनगर इकाई ने आठ जनवरी को होने वाली देशव्यापी हड़ताल  में शामिल होने का निर्णय लिया है। जिला इंटक के अध्यक्ष इकबाल सिंह व महासचिव सतनाम ने बताया कि आठ जनवरी को इंटक, ऐटक और सीटू मिलकर रोष प्रदर्शन करेंगे और यह रोष प्रदर्शन बीबीएमबी के मुख्य कार्यालय के समक्ष गेट मीटिंग के बाद शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए बस स्टैंड तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों विरोध में यह हड़ताल पूरे देश में की जा रही है। कम से कम वेतन 21000 पर किया जाए, गैरकानूनी तरीके से ठेका मजदूरों का शोषण बंद किया जाए, 2004 से पहले वाली पेंशन स्कीम लागू की जाए, अनुबंध के आधार पर कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए, कर्मचारियों की प्रमोशन की जाए, नए पे कमीशन को लागू किया जाए, छोटे कारोबारियों पर इंस्पेक्टर राज खत्म किया जाए, किसानी को सुधारने के लिए स्वामीनाथन कमिशन रिपोर्ट लागू की जाए,  विद्यार्थियों की फीस के नाम पर हो रही लगातार बढ़ोतरी रोकी जाएए सरकारी क्षेत्रों में निजीकरण बंद किया जाए, सरकारी क्षेत्रों में विदेशी निवेश को बंद किया जाए, आंगनवाड़ी, मिड डे मील, चौकीदारों का वेतन बढ़ाया जाए, ईपीएफ बोनस का लाभ विना  शर्त दिया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App