भोज जाब्याल में नन्हीं मासूमों को भेंट किए उपहार

By: Jan 7th, 2020 12:02 am

मोरनी हिल्स – महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से नए साल की शुरुआत ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम’ की गई, जिसके आयोजन खंड मोरनी की ग्राम पंचायत भोज जाब्याल के ग्राम सचिवालय किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी जोगिंदर कौर ने दीप प्रज्ज्वलित कर के कार्यक्रम का आरंभ किया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी शिवानी कोहली की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का मंच संचालन जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के खंड मोरनी के बीआरसी सुभाष ने किया। इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गई तथा 2019 में जन्मी कन्याओं के पद चिन्हों को आंगनबाड़ी केंद्रों के नन्हे कदमों की छाप लेकर बच्चियों का मान बढ़ाया तथा कन्याओं को उपहार स्वरूप कंबल भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगल गीत गाए। कार्यक्त्रम के अंत में सुपरवाइजर तनुश्री ने कन्या भूर्ण हत्या रोकने के लिए सभी को सपथ दिलवाई तथा फिट इंडिया अभियान के तहत सभी की अच्छा स्वास्थ्य रखने के लिए उचित पोषक आहार के प्रति जानकारी दी। इस कार्यक्रम में सुपरवाइजर सुनील कुमारी ने बेटी बचाओ बेटी के तहत रैली का आयोजन करवाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App