रोडवेज हड़ताल से निपटेगा हरियाणा

By: Jan 7th, 2020 12:02 am

भिवानी – किलोमीटर स्कीम के तहत निजी बसें चलाने के फैसले के खिलाफ हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की मंगलवार, सात जनवरी से शुरू हो रही दो दिवसीय हड़ताल के मद्देनजर प्रशासन व पुलिस तैयार है। इस संबंध में भिवानी उपायुक्त अजय कुमार ने रोडवेज अधिकारियों के साथ प्रबंधों की समीक्षा के लिए यहां बैठक की। उन्होंने निर्देश दिये कि हड़ताल के दौरान नागरिकों को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न होने दी जाए। बसों को नियमित रूप से चलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रोड़वेज बसों के संचालन में यातायात में बाधा पंहुचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने रोडवेज अधिकारियों से हड़ताल के दौरान बसों के संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी भी ली। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि हड़ताल के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा। बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर एहतियात के तौर पर पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। यातायात प्रबंधक ने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार बस स्टैंड व वर्कशॉप के 500 मीटर के दायरे में धरना व प्रदर्शन नहीं किया जा सकता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App