हमवतन की हत्या और भारतीय मां-बेटी पर हमला करने के जुर्म में सूडानी को दस साल की कैद

By: Jan 7th, 2020 12:01 am

दुबई – संयुक्त अरब अमीरात की एक अदालत ने 43 वर्षीय एक सूडानी को अपने एक हमवतन की हत्या करने तथा एक भारतीय महिला एवं उसकी नाबालिग बेटी पर 2019 में हमला करने के जुर्म में दस साल की कैद की सजा सुनाई है। खबर के अनुसार अभियुक्त को मारे गये व्यक्ति नग्गी शेख इदरीस (46) के परिवार को 2,00,000 दिरहम (54,450 डालर) का जुर्माना भी भरने का आदेश दिया गया। खबर के अनुसार अभियुक्त को हत्या के जुर्म में सात साल की कैद और भारतीयों पर हमला करने के अपराध में तीन साल की कारावास की सजा सुनाई गई। उसके बाद उसे सूडान भेज दिया जाएगा। इस खबर में अभियुक्त का नाम नहीं बताया गया है। हत्या और हमला 16 जनवरी, 2019 को हुए। भारतीय महिला ने बताया कि वह शारजाह के अल बुतैना इलाके में अपनी सात वर्षीय बेटी के साथ घर लौट रही थी, तब एलीवेटर पर हमलावर ने उन पर चाकू से वार किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App