भारत में कोरोना के 198706 मरीज, 24 घंटों में 8171 नए मामले, 204 लोगों की मौत

By: Jun 2nd, 2020 2:41 pm

बीजिंग। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 62.66 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3ु75 लाख लोग काल के गाल में समा चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नए मामलों में सोमवार की तुलना में थोड़ी कमी आई है। इस दौरान देश में कोविड-19 के 8171 नए मामले दर्ज किए गए हैं और अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 198706 हो गई है। वहीं, इस दौरान 204 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5598 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 97581 सक्रिय मामले हैं, जबकि 95527 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं। दुनियाभर में अब तक 6266192 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 375559 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले और ब्राजील दूसरे तथा रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौत के आंकड़ों के हिसाब से अमेरिका पहले, ब्रिटेन दूसरे और इटली तीसरे क्रम पर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App