अनमोल वचन

By: Feb 20th, 2021 12:16 am

* मनुष्य की महत्ता उसके कपड़ों से नहीं, बल्कि उसके आचरण से होती है

* क्रोध एक ऐसी आंधी है, जो विवेक को नष्ट कर देती है

* अपने को संकट में डाल कर कार्य करने वालों की विजय होती है, कायरों की नहीं

* यदि मार्ग कांटो भरा हो और आप नंगे पांव हो, तो रास्ता बदल लेना चाहिए

* ज्ञानी वह है, जो वर्तमान को ठीक प्रकार समझे और परिस्थिति के अनुसार आचरण करे

* ईर्ष्या मनुष्य को उसी प्रकार खा जाती है, जिस प्रकार कपड़े को कीड़ा

* हम जितना अध्ययन करते हैं, उतना हमको अज्ञान का आभास होता है

* मेहनत वह चाबी है, जो किस्मत का दरवाजा खोल देती है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App