Tidong hydropower project : टिगोंग प्रोजेक्ट में हादसा, दो की मौत, तीन घायल

By: May 8th, 2022 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — रिकांगपिओ

किन्नौर जिला में निर्माणाधीन 100 मेगावाट टिडोंग जल विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान एडिट टू के प्रेशर शाफ्ट में विंच रोप मशीन के टूटने से पांच कामगार गंभीर दुर्घटना के शिकार हुए। इन पांच कामगारों में दो को प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर के लिए रैफर किया गया, जबकि दो कामगारों के शवों को गहरी खाई से रेस्क्यू किया गया। बता दें कि किन्नौर जिला के मूरंग तहसील में शनिवार प्रात: पांच बजकर 45 मिनट पर टिडोंग जल विद्युत परियोजना में प्रेशर शाफ्ट के रोप-वे की स्पेन टूटने से पांच व्यक्ति सुरंग के अंदर फंस गए थे, जिन्हें सुरंग से निकालने के लिए जिला प्रशासन व कंपनी द्वारा तत्काल राहत कार्य आरंभ कर दिया गया था। एनडीआरएफए होमगार्ड व आईटीबीपी के जवानों द्वारा कड़ी मेहनत के उपरांत टनल में फंसे पांचो व्यक्तियों को निकाला गया, जिसमें तीन व्यक्ति घायल व दो व्यक्तियों मृत पाए गए। हादसे में दो मृतकों की पहचान 48 वर्षीय चमनलाल सुपुत्र लेखराम गावं मुंडकर तहसील भोरंज जिला हमीरपुर व 23 वर्षीय जेवियर सूरेन सुपुत्र क्रिस्टानियार सूरेन सिसकारी, टोली सेलिगुटु, झारखंड के रूप में हुई है।

तीन घायल व्यक्तियों की पहचान पोलस गुरिया, सपुत्र किरण गुरियाए रोने दुगांग झारखंड, विकास कुमार सुपुत्र राजेश पटेल पूर्वी चंपारन राज्य, बिहार तथा विशाल कुमारपूर्वी चंपारन बिहार के रूप में हुई है। हादसे का शिकार होने वाले सभी व्यक्ति हिमालयन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत थे। उधर, इस हादसे पर उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए है, ताकि जिस स्तर पर भी कोताई भर्ती गई है, उन के विरुद्ध सकत कारवाही अमल में लाई जा सके। इस पूरे घटना की अतिरिक्ति जिला दण्डाधिकारी पूह अश्वनी कुमार इस हादसे की न्यायिक जांच करेंगे और एक सप्ताह के भीतर उपायुक्त को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App