पर्यटन को बढ़ावा देगी माउंटेन गोट रैली

By: Jun 30th, 2023 12:55 am

विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने दिखाई हरी झंडी, ग्रामीण इलाके में नौ दिन पर्यटन को लेकर करेगी जागरूक
निजी संवाददाता-मनाली
प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से ट्रांस हिमालयन माउंटेन गोट रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली हिमाचल के मनाली से शुरू होकर जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के विभिन्न भागों सिस्सू, केलांग, जिस्पा, दारचा होते हुए जांस्कर मैं प्रवेश करेगी और फिर लेह से वापस मनाली पहुंचेगी। रैली के संयोजक सूरज तायल और शाश्वत गुप्ता ने बताया की 9 दिवसीय इस रैली का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया की इस रैली में देश भर विभिन्न भागों से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस रैली को कर्चर कंपनी द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। रैली में 40 से अधिक गाडिय़ों में 100 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। रैली को स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ द्वारा मनाली के शूरू गांव के अनंत माया से हरी झंडी दी गई। विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि जिस तरह रैली का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देना है।

उससे निश्चित तौर पर प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन बढ़ेगा। लोग यहां के अनछुए पर्यटन स्थलों तक पहुंचेंगे। विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि ग्रामीण पर्यटन के साथ साथ रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पर्यावरण के प्रति भी जागरूक रहना होगा। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न भागों के आने वाले पर्यटकों का मनाली में स्वागत है और प्रदेश सरकार पर्यटन के क्षेत्र में प्राथमिकता के तौर पर काम कर रही है। विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि आने वाले समय में मनाली में पर्यटकों के लिए और भी सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास प्रदेश सरकार कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App