दुबई से निवेश लाएंगे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन, बल्क ड्रग-मेडिकल डिवाइस पार्क को इनवेस्टमेंट ड्रिल

By: Jan 29th, 2024 11:32 pm

अरब हैल्थ एक्सपो में होंगे एमओयू, बल्क ड्रग-मेडिकल डिवाइस पार्क को इनवेस्टमेंट ड्रिल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला

हिमाचल में स्थापित होने वाले बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश लाने के लिए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान की अगवाई में उद्योग विभाग का एक दल दुबई पहुंचा है। इस दल ने अरब हैल्थ एक्सपो-2024 में सोमवार को हिस्सा लिया और मंगलवार को हिमाचल आने के लिए इच्छुक कंपनियों के साथ एमओयू साइन होंगे। दुबई पहुंचने के बाद उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने इस एक्सपो में हिमाचल के स्टॉल का शुभारंभ किया और अन्य भारतीय कंपनियों के स्टॉल का दौरा किया। इस दौरान हर्षवर्धन सिंह चौहान ने न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया, सर्बिया इत्यादि देशों के पैवेलियन में जाकर जानकारी ली और उन्हें हिमाचल सरकार द्वारा बल्क ड्रग और मेडिकल डिवाइस पार्क में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। उद्योग मंत्री ने निवेशकों के साथ चर्चा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के उस विजन को भी साझा किया, जिसमें 2026 तक हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

उद्योग मंत्री के साथ उद्योग सचिव आरडी नजीम, निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति, अतिरिक्त निदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा इत्यादि अधिकारी शामिल थे। इस दल में धर्मपुर से कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर भी शामिल हैं। यहां यह भी गौर करने वाली बात है कि अरब हैल्थ एक्सपो-2024 दुनिया का दूसरा बड़ा हैल्थ केयर फार्मा एक्सपो है। इसमें हिमाचल पहली बार शामिल हो रहा है। निवेशकों के साथ हुई चर्चा के बाद एमओयू साइन करने के लिए मंगलवार का समय तय किया गया है और राज्य से गए प्रतिनिधिमंडल को अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App