56.36 करोड़ से संवरेंगे छह जिले, हरियाणा के सीएम खट्टर ने दस नई परियोजनाएं को दी मंजूरी

By: Feb 9th, 2024 12:08 am

हरियाणा के सीएम खट्टर ने सिरसा-हिसार-पलवल-महेंद्रगढ़-झज्जर-रेवाड़ी में दस नई परियोजनाएं को दी मंजूरी

दिव्या हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

हरियाणा सरकार ने छह जिलों सिरसा, हिसार, पलवल, महेंद्रगढ़, झज्जर और रेवाड़ी में ग्रामीण संवर्धन जल आपूर्ति कार्यक्रम के तहत 56.36 करोड़ रुपए से अधिक लागत की दस नई परियोजनाएं लागू करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली इन परियोजनाओं को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीण संवर्धन जल आपूर्ति कार्यक्रम के तहत जिला हिसार के गांव नियान, बरवाला में 2.95 करोड़ की अनुमानित लागत पर जल आपूर्ति योजना में सुधार, जिला सिरसा के गांव कुरंगावाली, कालांवाली में 5.89 करोड़ की अनुमानित लागत से जल आपूर्ति योजना का विस्तार और वितरण प्रणाली को मजबूत करना, 16.88 करोड़ की लागत से जिला रेवाड़ी के सात गांवों में नहर आधारित जलापूर्ति योजना, जिला झज्जर के नियोला ब्लॉक माछरौली में 6.17 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत पर स्वतंत्र जल कार्य प्रदान करना, जिला झज्जर के विभिन्न गांवों में 4.50 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से खरीदी जाने वाली डीआई पाइप लाइन की लागत में अंतर, जलापूर्ति स्थिति में सुधार के लिए जिला झज्जर के 20 गांवों बिठला, अंबोली, खानपुर कलां, खेड़ा थू्र, खानपुर खुर्द, खोरदा, गोरिया, कालियावास, सुंद्रेहटी, चाडवाना, कोयलपुर, खेतावास, खापरवास, बंबुलिया, झाड़ली, मोहनबाड़ी, झांसवा, साल्हावास, ढाणी साल्हावास और धनिया में 11.75 करोड़ की अनुमानित लागत से शेष मौजूदा वितरण पाइप लाइन को मजबूत करना शामिल है।

इसके अलावा 2.67 करोड़ की अनुमानित लागत से जिला व तहसील महेंद्रगढ़ के गांव नांगल सिरोही में बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण और पाइप लाइन से जोडऩा, 2.33 करोड़ की अनुमानित लागत से पलवल के ब्लॉक होडल के गांव बामनीखेड़ा में जल आपूर्ति योजना में सुधार और पाइप लाइन को बिछाना, एफएचटीसी, दो ट्यूबवेल को लगाना और दो अंडरग्राउंड टैंक का निर्माण करना शामिल है। इसके अलावा 9.86 करोड़ की अनुमानित लागत से जिला रेवाड़ी के गांव खरकरा में बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण, ट्यूबवेल की ड्रिलिंग और बैलेंस डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम और 3.08 करोड़ की अनुमानित लागत से जिला रेवाड़ी के गांव खरकड़ा में बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण करना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App