नशे की गिरफ्त में आए लोगों का इलाज संभव

By: Mar 7th, 2024 12:55 am

ग्राम पंचायत चचोगा में लगाया जागरूकता शिविर, विशेषज्ञों ने महिलाओं का किया मार्गदर्शन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
जिला रेडक्रास कुल्लू के अंतर्गत भुंतर में संचालित एकीकृत नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा ग्राम पंचायत चचोगा में जागरूकता शिविर लगाया, जिसमें नशा निवारण के बारे में स्थानीय युवक-युवतियों व स्कूल के बच्चों को विभिन्न जानकारियां दी गई। डा. अपूर्वा ठाकुर ने कहा कि नशा एक बीमारी है। इससे बचने के लिए इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानना आवश्यक है। नशे के गिरफ्त में आए युवक-युवतियों का इलाज संभव है। यदि समय रहते उन्हें नशा निवारण केंद्र में लाया जाए और विभिन्न प्रकार के औषधियां एवं उपचार से उन्हें नशे की लत से बाहर निकाला जा सकता है। नशा मुक्ति केंद्र में इसके लिए डाक्टरों की देखरेख में उचित परामर्श एवं दवाइयों के साथ-साथ मेडिटेशन, योग, खेल एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नशे के व्यसनी महिलाओं को नशे की लत से बाहर निकाला जाता है। परियोजना समन्वयक अनीता ठाकुर ने कहा कि भुंतर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में मरीज का उपचार बाह्य रोगी या आवासीय रोगी के रूप में किया जाता है।

बाह्य रोगियों को निशुल्क दवाइयां दी जाती हैं तथा मनोवैज्ञानिक, काउंसलर द्वारा रोगी तथा उसके परिवार के सदस्यों के लिए परामर्श सत्रों का आयोजन किया जाता है। गंभीर लक्ष्णों वाले रोगियों को उनकी सहमति से केंद्र में भर्ती किया जाता है। किसी भी आपात स्थिति में उचित अस्पताल में रैफर किया जाता है। इलाज के दौरान मनोचिकित्सक काउंसलर द्वारा व्यक्तिगत परामर्श और परिवार के सदस्यों की परामर्श सुविधाएं दी जा रही हैं। उपचार अवधि के दौरान सुबह के समय शारीरिक व्यायाम, ध्यान और योगा प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा करवाएं जाते हैं। दिन के समय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न गतिविधियों में उन्हे व्यस्त रखा जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App