महाराजा अग्रसेन विवि में जुटे 200 शोधकत्र्ता

By: May 10th, 2024 12:58 am

बद्दी में बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज स्कूल में इनोवेशन एंड एडवांसेस इन साइंसेज विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज स्कूल बद्दी में इनोवेशन एंड अडवांसेस इन साइंसेज विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल युनिवर्सिटी कपूरथला (पंजाब) के कुलपति, प्रोफेसर (डा.) सुशील मित्तल ने शिरकत कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस सम्मेलन में देशभर से 200 से ज्यादा प्रतिभागी और विशेषज्ञ भाग ले रहे है। यह सम्मेलन विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट अनुसंधान, विचार और अविष्कारों के आदान प्रदान का लक्ष्य रखता है इसके अलावा अंतविद्यालय सहयोग को बढ़ावा देने और वैज्ञानिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित करके, एनसीआईएएस विज्ञान की सीमाओं को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होने का वादा करता है। बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज स्कूल के डायरेक्टर एवं सम्मेलन संयोजक प्रोफेसर (डा.) संजय पवार ने सभी का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की वैज्ञानिक अनुसंधान और अविष्कार को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को उजागर किया।

सम्मेलन के संयोजक सचिव डा. निधि श्रीवास्तव ने समाज की आवश्यक चुनौतियों का सामना करने के लिए नवीनतम प्रौद्यौगिकी और तकनीक को उपयोग करने की महत्वता पर जोर दिया। मुख्यातिथि प्रोफेसर (डा.) सुशील मित्तल ने द्वारा एनसीआईएएस के आयोजन की पहल की सराहना की। उन्होंने सामाजिक आर्थिक विकास में वैज्ञानिक अनुसंधान की प्रमुख भूमिका पर जोर दिया और प्रतिभागियों से उनके अनुभव का लाभ उठाने की सलाह साथ ही उन्होंने शोध के क्षेत्र में भारत की बढ़ती भूमिका की सराहना की। कुलपति प्रोफेसर (डा.) आरके गुप्ता ने प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया और विश्वविद्यालय की नवाचार और शैक्षिक उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता को दोहराया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App