पंजाब में 609 करोड़ की नकदी जब्त

By: May 5th, 2024 12:05 am

चुनाव आयोग ने पहली मार्च से चार मई तक शराब-नशीले पदार्थ सहित कीमती सामान भी किया बरामद

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
पंजाब में आदर्श चुनाव आचार संहिता की मर्यादा को कायम रखने के लिए इन्फोर्समेंट एजेंसियों की तरफ से सख्त कार्यवाहियां की जा रही हैं, जिसके नतीजे के तौर पर पहली मार्च से चार मई तक 609.38 करोड़ रुपए की नकदी, शराब, नशीले पदार्थ, कीमती वस्तुएं और अन्य वस्तुओं को जब्त किया गया है। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि पहली मार्च से चार मई तक जब्ती में 11.2 करोड़ रुपए की नकदी, 18 करोड़ रुपए की कीमत वाली 27.95 लाख लीटर शराब, 563.53 करोड़ की कीमत वाले नशीले पदार्थ, 14.94 करोड़ रुपए की कीमती वस्तुएं और 1.69 करोड़ रुपए की कीमत वाला अन्य समान बरामद किया गया है, जिसकी कुल कीमत 609.38 करोड़ रुपए बनती है।

जब्ती के मामले में पंजाब राष्ट्रीय स्तर पर चौथे स्थान पर है, जबकि तमिलनाडू, गुजरात और राजस्थान क्रमवार पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। सिबिन सी ने बताया कि राज्य में 24 इन्फोर्समेंट एजेंसियां सक्रियता से काम कर रही हैं और 16 मार्च को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर 4 मई तक, सभी एजेंसियों की तरफ से कुल 514.81 करोड़ रुपए की जब्ती की गई है। पंजाब पुलिस ने राज्य में सबसे अधिक 404.2 करोड़ रुपए की जब्ती की है। इसी तरह बीएसएफ ने 23 करोड़ रुपए, आमदन कर विभाग ने 9.28 करोड़ रुपएए राज्य के आबकारी विभाग ने 8.29 करोड़ रुपए, राज्य के वस्तु और सेवा कर विभाग ने 5 करोड़ रुपएए कस्टम विभाग ने 4ण्37 करोड़ रुपए और नारकोटिकस कंट्रोल ब्यूरो ने 2.54 करोड़ रुपए की जब्ती की है। जब्ती के मामलों में जिलों में से जालंधर 141.25 करोड़ रुपए की कुल जब्ती के साथ सूची में सबसे ऊपर है। इसी तरह 93.96 करोड़ रुपए की जब्ती के साथ अमृतसर दूसरे नंबर पर है, जबकि तरन तारन में से 59.55 करोड़ रुपए, फिरोजपुर में से 54.58 करोड़ रुपए और फाजिल्का में से 42.1 करोड़ रुपए की बरमादगियां हुई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App