सेर जगासा और बांकाबाड़ा में जंगल की आग कीभेंट चढ़े मवेशी

By: May 23rd, 2024 12:55 am

बेकाबू लपटों ने गोशाला-शेड कर दिया राख; दो जगह पांच बेजुबानों की मौत, लाखों रुपए का नुकसान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
भीषण गर्मी के चलते बेजुबान जानवर और जंगल आग की भेंट चढ़ रहे है। ऐसी ही एक अगजनी की घटना राजगढ उपमंडल की पंचायत सेर जगासा के पास जंगल में सामने आई है, जहां पर एक गोशाला में तीन गाय और एक बछड़ा जिंदा जल गए हैं। राजस्व विभाग ने आग से देवेंद्र सिंह का नुकसान करीब एक लाख रुपए आंका गया है। इसके अतिरिक्त इसी पंचायत के टिक्करी ग्राम के सुनील कुमार पुत्र कल्याण सिंह की गोशाला, आटा चक्की और एक शेड भी आग भी भेंट चढ़ गए। वहीं जिला के ओद्योगिक क्षेत्र मोगीनंद से सटे बांकाबाड़ा में सुबह भीषण अग्निकांड हुआ, जहां एक मवेशी जिंदा जल गया। गनीमत ये रही कि बाकी मवेशियों को बचा लिया गया, लेकिन गोशाला सहित 15 क्विंटल भूसा भी जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है, आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

अग्निकांड की सूचना मिलते ही कालाअंब चौकी से दमकल टीम प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में फायर टेंडर लेकर पहुंची, इस बीच नाहन से भी फायर टेंडर मंगवाया गया, लेकिन सडक़ न होने के कारण फायर टेंडर घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाए, लिहाजा दमकल टीम ने साथ लगती औद्योगिक इकाइयों वी गार्ड इंडस्ट्री और विशाल पॉलिपेट से मदद लेकर हाइडेंट से आग पर काबू पाया। वीगार्ड उद्योग के प्रबंधक सुरजीत मेहता ने बताया कि आग की घटना पर काबू करने के लिए वी गार्ड उद्योग के वाटर हाइडेंट से पानी की सप्लाई दी गई। फायर कर्मियों को काफी लंबी दो लाइनें बिछानी पड़ी। उधर कालाअंब फायर चौकी के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। आग से तीन लाख रुपए का नुकसान आंका गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App