सैंज मेले का मंच…लोक गायकों ने लूटी महफिल

By: May 5th, 2024 12:55 am

सांस्कृतिक संध्या में जमकर झूमे लोग, कुल्लवी-लाहुली गीतों से बांधा समां, दस प्रतिभागी वॉयस ऑफ सैंज के अगले राउंड में
निजी संवाददाता-सैंज
जिला स्तरीय सैंज मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने जमकर धमाल मचाया। पहली सांस्कृतिक संध्या लोक गायक बीएस भारद्वाज के नाम रही। संध्या का आगाज पहाड़ी गायक संजय पुजारी ने सैंज म्हारा होटला रहे तुसे आंदे-जांदे गाकर किया और गायक कांता ठाकुर ने धियाड़े पोशा माघा रे पहाड़ी तथा जिसे देख मेरा दिल धडक़ा मेरे कालेज की लडक़ी फिल्मी गीत गाकर खूब वाहवाही लूटी। स्मृतिका, आकाश, देविंद्र सोनी ने साहिबा रा लडक़ा मामा हरिया तथा सेउआ रा निभू सीजन तारा लाड़ी पहाड़ी गीतो व आमा जुले लाहुली टोपी बड़ी बांकी आदि लाहुली गीत गाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। लोक गायक रमना भारती ने प्यारी इंदिरा जाना घूमदे और ओ सुमित्रा मिल्दी एजे लारजी मोड़ा गीत गाकर युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

इसके बाद बीएस भारद्वाज ने मंच संभाला तो दर्शकों ने उनका तालियों व सीटियों से स्वागत गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उन्होंने हिऊं रे लागे पूणे दिलडू दुई र रुणे जैसे पहाड़ी गीतमाला गाकर पंडाल में मौजूद दर्शकों को अपनी आवाज का दीवाना बना दिया। संध्या में वॉयस ऑफ सैंज के कलाकारों ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी। संध्या के कार्यक्रम में आशापुरी कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर टहल सिंह राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इससे पूर्व वॉयस ऑफ सैंज के प्रतिभागियों ने भी मधुर सुरों से प्रतिभा का प्रदर्शन किया और 10 प्रतिभागियों ने अगले राउंड में जगह बनाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App