पांवटा साहिब में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता

By: Aug 18th, 2019 12:13 am

नाहन – जिला एथलेटिक्स संघ पांवटा में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है। इसमें जिला के अंडर-14 एवं अंडर-16 वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष शिवराज शर्मा एंव महासचिव वीके यादव ने बताया कि अंडर-14 वर्ग में 100 मीटर,  600 मीटर, 400 मीटर, लंबी कुद, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो स्पर्धा होगी, जबकि अंडर-16 वर्ग में 100 मीटर, 200, 400 और 1000 मीटर दौड़ के अलावा लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक स्पर्धा आयोजित होगी। महासचिव वीके यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आवेदन शुल्क सौ रुपए रखा गया है। एक खिलाड़ी एक ही स्पर्धा में भाग ले सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि पहली सितंबर रखी गई है। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आठ सितंबर को पांवटा में होगा। वीके यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा, जो कि तमिलनाडु के तिरूपति जी में आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाडि़यों के आने-जाने और रहने खाने-पीने का खर्चा भारतीय एथलेटिक्स संघ की ओर से वहन किया जाएगा। महासचिव वीके यादव ने कहा कि जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी पहली सितंबर से पहले विभिन्न खंड़ों के पदाधिकारियों के पास उनके दूरभाष नंबर पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। नाहन खंड के लिए रोहित शर्मा दूरभाष नंबर 94189-96458, पांवटा व शिलाई खंड के लिए गुरनाम सिंह के दूरभाष नंबर 70181-77847, संगड़ाह खंड के लिए नरेश कुमार के दूरभाष नंबर 98054-06659, राजगढ़ व सराहां खंड के लिए मयंक के दूरभाष नंबर 97364-11334 के दूरभाष नंबर पर संपर्क करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कि अंडर-14 खिलाड़ी की आयु एक जनवरी 2006 और अंडर-16 खिलाड़ी की आयु एक जनवरी 2004 निर्धारित की गई है। सभी प्रतिभागियों के लिए अपना आयु प्रमाण पत्र फोटो के साथ सत्यापित करवा कर लाना अनिवार्य है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App