विद्युत आपूर्ति

हमीरपुर — सहायक अभियंता राकेश शर्मा विद्युत उपमंडल दो ने बताया कि नौ दिसंबर को 11 केवी हमीरपुर लोकल फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रांे अणु कलां, पूल्ड कलौनी, गांधी चौक, प्रताप नगर बस स्टैंड, लोअर बाजार, बराड़ बल्ह तथा इसके आसपास के क्षेत्रों तथा 11 केवी हीरानगर फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों कृष्णानगर,

चौंतड़ा— एसडीओ विद्युत अरुण कुमार ने बताया कि विद्युत उपमंडल चौंतड़ा के तहत आने वाले 11 केवी फीडर चौंतड़ा में आवश्यक कार्य के चलते सात दिसंबर को सुबह नौ बजे से कार्य समाप्ति तक चौंतड़ा, पसलहार, पसल, सुखबाग, लोअर चौंतड़ा, तिब्बेतन कालोनी, कोहरा, भटेहड, द्रोवडी, सैंथल, आहडू, भाला रिहड़ा, राजा, तरामट, खोहली, कुट, खेतडू, मैन

घुमारवीं — विद्युत उपमंडल घुमारवीं के तहत आठ व नौ दिसंबर को शहर के कुछ इलाकों में विद्युत सुधारीकरण योजना के तहत बिजली तारों को बदला जाएगा, जिससे नगर परिषद के बजोहा वार्ड तथा अस्पताल के आसपास इलाकों में आठ व नौ दिसंबर को सुबह दस से सायं नौ बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

धीरा – 11 केवी फीडर डरोह की लाइन की मरम्मत का कार्य आरंभ किए जाने के कारण 28 नवंबर को डरोह, पीटीसी, बोदा,अतियालदाई, मरहूं, भोंडा, खडुल, सोरना व देवी आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः दस बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता अमित पटियाल ने दी। जीवनसंगी की तलाश है?

टीहरा— विद्युत उपमंडल टीहरा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में तीन नवंबर शनिवार को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता टीहरा परमा राम ने बताया कि 33केवी विद्युत सब-स्टेशन चोलथरा व टौणीदेवी चोलथरा विद्युत लाइनों की आवश्यक मरम्मत व रखरखाव के कार्य के चलते उपमंडल के अनुभाग संधोट, चोलथरा, टीहरा व सज्याओपिपलू के सभी गांवों

बंगाणा– बंगाणा उपमंडल के तहत एक नवंबर को विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल बंगाणा के सहायक अधिशाषी अभियंता ई. अमित शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि तनोह, चमयाडी, कोट, मतोह, बसात्तर में एक नवंबर को बिजली बंद रहेंगी। जबकि बुधान, कोहडरा, लठियाणी, कैहलवी, पडियोला, डरोह, सरोह गांव में दो

भोरंज — विद्युत उपमंडल भरेड़ी के सहायक अभियंता ई. नरेश कौशल ने बताया कि 25 अक्तूबर को विद्युत लाइनों के रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इसके चलते सुबह नौ से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्णता बंद रहेगी। उन्हांेने क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ताआंे से सहयोग की अपील की है।  

परवाणू – बिजली बोर्ड के सब डिवीजन के अंतर्गत 25 सितंबर को विधुत उपकरणों ओर लाइन की मरम्मत व रखरखाव के चलते परवाणू के सेक्टर एक,  दो बैरियर , सेक्टर चार, सेक्टर पांच, धगड़, बीसीआई बेरिंग, अंबोटा टकसाल के कुछ हिस्सों में  सुबह नौ से पांच बजे तक विधुत आपूर्ति बंद रहेगी।

सुंदरनगर — उपकेंद्र सुंदरनगर में उपकरणोंे के रखरखाव व जरूरी मरम्मत के कारण 11केवी सुंदरनगर प्रथम व द्वितीय, बीएसएनएल व बीएसएल फीडरों की विद्युत आपूर्ति शुक्रवार 26 अक्तूबर को प्रातः आठ से सायं तीन बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अधिशाषी अभियंता  ई. राज कुमार गुप्ता ने बताया कि इसके कारण पुंघ, चुरढ़, मलोह, भनवाड़, पुराना