देहरादून — उत्तराखंड में रविवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। भूकंप आने पर विभिन्न स्थानों पर सोते हुए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए ...

नेरचौक — डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक में सोमवार को चार और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इनमें से एक कुल्लू, एक बिलासपुर और दो मंडी जिला के रहने वाले थे। अस्पताल में बिलासपुर के टिहरी क्षेत्र की 68 वर्षीय महिला, कुल्लू जिला के बंजार क्षेत्र के 57 वर्षीय ...

वाशिंगटन — द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के उद्गम स्थल चीन के वुहान शहर में तीन शोधकर्ता महामारी से ठीक पहले नवंबर, 2019 में गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। रिपोर्ट में वर्तमान और पूर्व अधिकारियों तथा अज्ञात अमरीकी खुफिया रिपोर्ट का हवाला दिया गया है ...

नई दिल्ली — भारत और इजराइल की सरकारों ने द्विपक्षीय भागीदारी का समर्थन करते हुए और द्विपक्षीय संबंधों में कृषि तथा जल क्षेत्रों पर केंद्रित रहने की जरूरत को स्वीकार करते हुए कृषि क्षेत्र में सहयोग और अधिक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है। भारत-इजराइल इंडो-इजराइल एग्रीकल्चरल प्रोजेक्ट सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस ...

विश्वभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और इससे दुनियाभर में अब तक 16.71 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 34.63 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 करोड़ 71 लाख 78 हजार 756 हो गई है, जबकि 34 लाख 63 हजार 891 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमरीका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 31 लाख 17 हजार से अधिक हो गई है और 5.89 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में 2,22,315 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 67 लाख 52 हजार 447 हो गया। इस अवधि में तीन लाख दो हजार 544 मरीज स्वस्थ हुए हैं और देश में अब तक 2,37,28,011 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं और जिससे रिकवरी दर 88.69 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 84,683 कम होकर 27 लाख 20 हजार 716 हो गए हैं। इसी दौरान 4,454 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,03,720 हो गई है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। इस देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.60 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 4.49 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 9.03 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 20,308 मरीजों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश बंगलादेश में भी कोरोना का प्रकोप जारी है, जहां 7.89 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 12,376 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस से स्थिति खराब है।

देहरादून — उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू को आगामी पहली जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों के बाद यह फैसला लिया गया। सरकार के शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सोमवार को बताया कि राज्य में कोविड कर्फ्यू को पहली जून तक बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों की मांग के अनुरूप मुख्यमंत्री के साथ विमर्श के बाद बाजार खुलने के समय सुबह सात बजे से 10 बजे तक के बजाय, आठ बजे से 11 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिसमें पूर्व की भांति आवश्यक सेवाओं दूध, मीट मछली, फल व सब्जी की दुकानें खोली जा सकेगी। राशन और किराने की दुकानों हेतु आम जनता को 28 मई को सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक आवश्यक वस्तुओं के क्रय हेतु आवाजाही में छूट रहेगी। शासकीय प्रवक्ता ने कहा कि पिछले कई दिनों से कोविड का ग्राफ प्रदेश में कम होता हुआ दिख रहा है, लेकिन अपने स्तर से सरकार पूरी तरीके से इसकी रोकथाम में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा ही सरकार के सबसे पहली प्राथमिकता है, लिहाजा भविष्य में कोरोना आंकड़ों में कमी आएगी तो तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार कोविड में ढील दी जा सकेगी।