हरियाणा

विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज द्वारा गांव हड़तान, सिकंदरा, बहादुरपूर, मंसूरपुर, छारी, बसंतपुरा व खजूरी नागल में केंद्र व हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। मुख्यातिथि पू

नववर्ष के आगमन पर आम आदमी पार्टी ने घर-घर जाकर पोस्टर बांटे। पूरे शहर में नववर्ष के कार्ड वितरित किए और लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया। लोकसभा उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य सुरेंद्र राठी ने कहा कि लोगों को हरियाणा की बदहाल स्थिति के बदलाव के लिए प्रदेश की जनता को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। 30 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं। 1585 स्कूलों में शौचालय नहीं है।131 स्कूलों में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। 236 स्कूलों में बिजली के कनेक्शन नहीं हैं। 8240 कक्षाओं की कमी है। यही बदहाली चिकित्सा के क्षेत्र में भी है।

राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि इसी वर्ष बहुत जल्दी अंबाला रोड ड्रेन पर नया फोरलेन पुल बनकर तैयार हो जाएगा। इससे ट्रैफिक की समस्या का काफी हद तक समाधान होगा। राज्य मंत्री संदीप सिंह पुल निर्माण की साइट पर काम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि पुल के पिलर्स पर वेट रखकर इसके वजन की क्षमता चैक की जा रही है। अभी तक 161 टन वजन इस पर रखा गया है, जो प्रति घंटे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी के नियमों के मुताबिक 300 टन तक का वजन पिलर्स को चाहिए, लेकिन निर्माण कार्य की मजबूती और गुणवत्ता को देखते हुए इससे डबल वजन टेस्टिंग लगभग 700 टन तक के लिए प्रयोग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए।

हरियाणा सरकार ने 18 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति की आदेश जारी किए हैं। डी सुरेश को मानव संसाधन विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है। विजय सिंह दहिया को आयुक्त करनाल डिवीजन लगाया गया है। अमित कुमार अग्रवाल को मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम और एमडी हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लगाया गया है। आशिमा बराड़ को सीएम की अतिरिक्त प्रधान सचिव, महानिदेशक एवं सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कल्याण, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग श्रेणियां और अंत्योदय (सेवा) विभाग लगाया गया है। सीजी रजनीकांथन को महानिदेशक उद्योग एवं वाणिज्य विभागए महानिदेशक एमएसएमई तथा नागरिक उड्डयन विभाग का सलाहाकार लगाया गया है। पीसी मीणा को महानिदेशक दक्षिणी हरियाणा बिजली वि

विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत सोमवार को पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज द्वारा गांव जयपुर, अलाहर, कलानौर व कांजनू में केंद्र व हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। मुख्यातिथि पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं को लेकर लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया। पूर्व मंत्री ने उपस्थित जन समूह को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित व आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलाते हुए कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए हर व्यक्ति के सहयोग की जरूरत है। सभी मिलकर देश के उत्थान के लिए कार्य करें।

चंडीगढ़ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार 31 दिसंबर को गुरुग्राम से आबकारी एवं कराधान विभाग हरियाणा (एसजीएसटी) की एक मुश्त व्यवस्थापन (वन टाइम सेटलमेंट) योजना का शुभारंभ करेंगे।

पंचकूला जिले के बरवाला ब्लॉक में गांव कांबवाला के अंदर माइक्रो इरिगेशन कमांड एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी द्वारा सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत 25 करोड़ की लागत से किसानों को सिंचाई के लिए पानी देने के लिए सिंचाई टैंक का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें पत्थर लगाने में अनेक तरह की अनियमितताएं पाई जा रही हैं। आपको बता दें कि गांव कांबवाला में जो सिंचाई का टैंक बनाया जा रहा है, इसकी खुदाई को लेकर करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा रहा है। जानकारी अनुसार मिकड़ा के एसडीओ विजय ने बताया कि ठेकेदार को 25 करोड़ का टेंडर अलर्ट किया गया है, जिसमें वह सारा मैटीरियल बाहर से लेकर आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, लगभग तीन से चार करोड़ रुपए का पत्थर नदी से अवैध खनन कर लगाया जा रहा है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को यहां सीएम घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु प्रशासनिक सचिवों के साथ अहम बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक परियोजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान वर्ष 2018 में पर्वतिया कॉलोनी, फरीदाबाद के जलघर में पार्क बनाने की घोषणा पर हुई देरी व संबंधित एक्सईएन द्वारा तीन से अधिक बार निविदा प्रक्रिया का हवाला देकर काम में लापरवाही बरतने के चलते मुख्यमंत्री ने संबंधित एक्सईएन पर कार्रवाई करने के आदेश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने सीएम घोषणाओं के तहत लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें), विकास एवं पंचायत, सिंचाई, शहरी स्थानीय निकाय विभागों और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की परियोजनाओं की समीक्षा की।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहपुर नुरहद में गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों एवं माता गुजरी जी की विलक्षण शहादत की स्मृति में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें साहिबजादों की शहादत एवं उससे जुड़े इतिहास पर प्रकाश डाला एवं इससे संबंधित, पेंटिंग, कविता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुष्पेंद्र सिंह प्रवक्ता समाजशास्त्र द्वारा इससे जुड़े इतिहास की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य डॉक्टर लाभचंद एवं प्रवक्ता हिंदी अवतार सिंह द्वारा भी बच्चों को इतिहास से जोड़ा गया । प्रार्थना शर्मा प्रवक्ता अंग्रेजी ने मंच संचालन किया ।